केंद्रीय मंत्री ने विधायक सांसदों संग दिया धरना, जानिये इसकी वजह
बरेली. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के नेतृत्व में भाजपा सांसद और विधायकों ने चौकी चौराहा पर लोकतंत्र बचाओ उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने में विपक्ष की भूमिका के विरोध में आज एकदिवसीय उपवास रखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा बजट के महत्वपूर्ण सत्र को न चलने देने की वजह से चर्चा नहीं हो पाई. कहा कि पहली बार विपक्ष ने प्रधानमंत्री को विपक्ष ने बाधा पहुंचाई और न बोलने का मौका दिया. इस बात को जनता के सामने रखने के लिए उपवास रखा जा रहा है.
उपवास के दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता जनादेश के खिलाफ नहीं चलेगा कांग्रेस का षड्यंत्र, सांसद को रोकना लोकतंत्र के लिए खतरा आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बैठे थे.
इस दौरान आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक डीसी वर्मा, बहोरनलाल मौर्य, अरुण कुमार, छत्रपाल गंगवार, केसर सिंह, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, डाक्टर अनिल शर्मा, मेयर उमेश गौतम आदि थे.