साहब! आरोपी दे रहे धमकी, तेरी बेटी को तो मार दिया अब तेरा नंबर
बरेली. दहेज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर म्रत्का की माँ एसएसपी दफ्तर पहुँची.
महिला ने सुभाषनगर पुलिस का आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि आरोपी अब फैसले का दवाब बना रहे है. मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है.
24 जनवरी को हुई हत्या
पीलीभीत सुनगढ़ी के वरा मोहल्ला जोशी कालोनी की रहने वाली कमलेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मोरकली की शादी की शादी शुभाषनगर निवासी सोनू के साथ की थी.
आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने के चलते 24 जनवरी को उसकी हत्या कर दी थी. आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य आरोपी फैसला करने का दवाब बना रहे हैं.
पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोप लगाया कि आरोपी फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है.