पूर्व विधायक के हॉस्पिटल पर कब्जे का रास्ता साफ, आवेदन निरस्त
बरेली. पूर्व विधायक भूपेंद्र नाथ शर्मा के धर्मदत्त सिटी हॉस्पिटल पर कब्जे का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कुछ दिन पहले बीडीए से जमीन फ्री होल्ड कराने के लिए आवेदन किये थे.
बीडीए ने उनके दोनों आवेदन निरस्त कर चेक के माध्यम से 27 लाख 51 हजार पांच सौ 88 रुपये की धनराशि भी वापस कर दी है. इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
विगत वर्षों नगर निगम से गांधी नगर स्थित सिटी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की पट्टïगत जमीन को पूर्व विधायक भूपेंद्र नाथ शर्मा ने लीज पर लिया था, जिसका समय 2003 में समाप्त हो गया.
इसके बाद जब निगम ने इस पर अपना कब्जा लेने के लिए शिकंजा कसा तो पूर्व विधायक की ओर से बीडीए में जमीन को फ्री होल्ड कराने के लिए दो आवेदन किये गए.
जमीन में चल रहा अस्पताल, इस लिय कर दी जाये फ्री होल्ड
आवेदन में दर्शाया गया कि पट्टïगत भूखंड संख्या-86 व 89 जिसका क्षेत्रफल 3779 वर्ग गज एवं भूखंड संख्या-82 लगायत 85 जिसका क्षेत्रफल 10 हजार तीन सौ 76 वर्ग गज उनके पास लीज पर थी.
अब यहां अस्पताल चल रहा है. इसलिए इस भूमि को फ्री होल्ड कर दिया जाए. आवेदन पत्र के साथ जमीन की अनुमानित लागत का 25 फीसदी यानी 27 लाख 51 हजार पांच सौ 88 रुपया भी जमा किया गया था. लेकिन बीडीए ने दोनों आवेदनों को विचार करने के बाद निरस्त कर दिया.